SarkariAlert.info

UGC NET RE EXAM 2024 Big News: UGC NET परीक्षा को लेकर बड़ा बदलाव! पेपर-पेन मोड में नहीं होगा एग्जाम, देखें नोटिस

UGC NET RE EXAM 2024: यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन31 अगस्तसे 4 सितंबर 2024 कंप्यूटर आधारित टेस्ट यानी सीबीटी मोड में किया जाएगा।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनडीए ने यूजीसी नेट 2024 परीक्षा की नई तारीख जारी कर दी है। यह परीक्षा 31 अगस्त से 4 सितंबर 2024 तक कंप्यूटर आधारित टेस्ट यानी सीबीटी मोड में आयोजित की जानी है। हर दिन दो शिफ्ट होंगी जिसमें सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक परीक्षा होनी है। UGC NET RE EXAM 2024

परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारी और एडमिट कार्ड की जानकारी आप सभी को आधिकारिक वेबसाइट यूजीसी एनआईटी डॉट एनडीए ऑनलाइन डॉट इन पर उपलब्ध करा दी जाएगी। आमतौर पर एडमिट कार्ड परीक्षा से 10 से 15 दिन पहले जारी किया जाता है। इस परीक्षा में संबंधित सभी उम्मीदवारों को शिफ्ट के समय से 1 घंटे पहले रिपोर्ट करने की सलाह दी जाती है। UGC NET RE EXAM 2024

कब जारी किए जाएंगे नए एडमिट कार्ड | UGC NET RE EXAM 2024

UGC NET RE EXAM 2024 यूजीसी नेट परीक्षा जूनियर रिसर्चया भारतीय विश्वविद्यालय और कॉलेज में सहायक प्रोफेसर पदों के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिएयह परीक्षा आयोजित की जाती है इस बार देश के यूनिवर्सिटीज और उच्च शिक्षा इन संस्थानों में पीएचडी कोर्स में एडमिशनलेने के लिएभी आप सभी को यूजीसी नेट स्कोर के आधार पर दाखिला यानी की एडमिशन मिल सकता है नए प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे औरवे उम्मीदवार एनडीए की आधिकारिक वेबसाइट से बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

UGC NET RE EXAM 2024 Big News
UGC NET RE EXAM 2024 Big News

यह डेट तीसरी बार रखी गई है

UGC NET RE EXAM 2024 18 जून 2024 को आयोजित यूजीसी नीट परीक्षा को पेपर लीक होने की आशंका चलते रद्द कर दिया गया था राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा अंतिम ने स्वयं 19 जून को इस बात कीघोषणा की थी यह पेपर लीक मामले की जांच के लिए सीबीआई कोजांच सौंप दी है और

बता दे कि यह तारीख तीसरी बार रखी गई है राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) और यूजीसी ने उम्मीदवार से मिले फीडबैक फॉर्म के जरिए कारण पहले ही यूजीसी नेट को 16 जून को 16 जून यानी रविवार को बढ़ाकर 18 जून 2024 मंगलवार को निर्णय लिया गया था बाद में 18 जून 2024 को आयोजित हुई यूजीसी नीट परीक्षा रद्द करके नई तारीख जारी की गई थी जिसमें परीक्षा का आयोजन 21 अगस्त से 4 सितंबर 2024के बीच होना है।

UGC NET 2024 Important News | UGC NET RE EXAM 2024

NTA ने यूजीसी नेट री-परीक्षा की तिथि को जारी कर दिया है परीक्षा अगस्त से सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी इसके साथ ही परीक्षा के मोड में भी एक महत्वपूर्ण बदलावकर दिया गया है।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एंड डीएनए शुक्रवार को यूजीसी नेट द्वाराजॉन परीक्षा की नईतारीख घोषित कर दी है यूजीसी नीट परीक्षा 18 जून को पेपर पेन मोड में आयोजितहोना था लेकिन अगले ही दिन रद्द कर दिया थाजिसको लेकर (NTA) यूजीसी नेट पुणे परीक्षा की नई तिथि घोषित कर दी है साथ ही परीक्षा के मोड में भी बदलाव कर घोषणा कर दी गई है। UGC NET RE EXAM 2024

यूजीसी नेट एग्जाम ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित टेस्ट यानी कि (सीबीटी) के रूप में आयोजित किया जाएगा NTA ने कहा है कि यूजीसी नेट जून 2024 परीक्षा पहले पेन और पेपर ऑफलाइन मोड मेंआयोजित हुआ था लेकिन अब यह कंप्यूटर आधारित टेस्ट CBT मोड में आयोजित की जाएगी।

कंप्यूटर-आधारित टेस्ट पर (सीबीटी) मोड में होगी। नई परीक्षा

  • पेपर 1: यह सामान्य योग्यता पेपर होगा, जिसमें तर्कसंगत क्षमता, सामान्य जागरूकता, निर्णय लेने और समस्या समाधान जैसी क्षमताओं का आकलन किया जाएगा।
  • पेपर 2: यह एक विषय-विशिष्ट पेपर होगा, जिसमें उम्मीदवार द्वारा चुने गए विषय की गहन समझ का आकलन किया जाएगा।

यूजीसी नेट परीक्षा की तैयारी कैसे करें | UGC NET RE EXAM 2024

    • परीक्षा से एक दिन पहले कोई नया टॉपिक पढ़ने की गलती न करें। इससे आप भ्रमित हो सकते हैं और चिंता बढ़ सकती है। केवल उन्हीं टॉपिक को रिवाइज करें जिन्हें आप पहले ही पढ़ चुके हैं।
    • सभी महत्वपूर्ण टॉपिक को अच्छी तरह से रिवाइज करें। इससे आपका ज्ञान ताजा रहेगा और आत्मविश्वास बढ़ेगा। पिछले साल के प्रश्नपत्रों और मॉक टेस्ट का अभ्यास करके अपनी तैयारी को मजबूत करें।
    • रिविजन के लिए फ्लैश कार्ड, शॉर्ट नोट्स और स्टिकी नोट्स का इस्तेमाल करें। ये टूल आपको महत्वपूर्ण बिंदुओं को याद रखने में मदद करेंगे।
    • एक दिन पहले मॉक टेस्ट हल करने से समय प्रबंधन में मदद मिलेगी। हालांकि, अगर आप दबाव से बचना चाहते हैं, तो आप इससे बच भी सकते हैं।
    • परीक्षा से एक दिन पहले सभी जरूरी दस्तावेज तैयार कर लें। इसमें एडमिट कार्ड, पहचान पत्र (आईडी), पासपोर्ट साइज फोटो आदि शामिल हैं।
    • एनटीए ने एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र के अंदर क्या करना है और क्या नहीं करना है, इसकी जानकारी साफ तौर पर दी है। इन दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है।