SarkariAlert.info

SSC GD Physical Test 2024: ऊंचाई, छाती और दौड़.. General ,OBC ,SC ,ST जानिए कैसा होता है, SSC GD कांस्टेबल का फिजिकल टेस्ट? यहाँ देखे पूरी डिटेल

SSC GD Physical Test 2024: एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट (SSC GD Physical Test 2024) जारी होने के बाद शॉर्टलिस्ट(Short List) किए गए उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट(Physical Test) देना होगा. इसमें उम्मीदवारों को पीएसटी(PST) और पीईटी(PET) परीक्षा(Exam Pass) पास करनी होगी. SSC जीडी के लिए हाइट, चेस्ट और रनिंग कितनी होगी. साथ ही एसएससी जीडी फिजिकल के एडमिट कार्ड कब आएंगे? इसकी पूरी जानकारी यहां दी गई है.SSC GD Physical Test 2024

SSC GD Physical Test 2024

कर्मचारी चयन आयोग(SSC GD Physical Test 2024) ने 10 July को अपनी Official वेबसाइट ssc.gov.in पर एसएससी जीडी रिजल्ट जारी कर दिया है. इस भर्ती के लिए कुल 351176 उम्मीदवारों(Canddate) ने लिखित परीक्षा(Exam) पास(Pass) की है. ऐसे में अब इन उम्मीदवारों को भर्ती के दूसरे चरण यानी फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा.

रिजल्ट के बाद इस समय फिजिकल को लेकर उम्मीदवारों के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे होंगे कि फिजिकल कैसा होगा? रनिंग का समय क्या होगा? फिजिकल के लिए एडमिट कार्ड कब आएंगे? और इसी तरह के कई सवाल मन में आ रहे होंगे. तो निश्चिंत रहें. इन सभी के बारे में यहां विस्तार से बताया गया है.

SSC GD Physical Test 2024
SSC GD Physical Test 2024

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के जरिए उम्मीदवारों का चयन विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र बलों (सीएपीएफ) में किया जाता है। इनमें बीईएफ, सीआरपीएफ, एसएसबी, आईटीबीपी, एआर और एसएसएफ शामिल हैं। इन सुरक्षा बलों में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और शारीरिक परीक्षण पास करना होता है।

एसएससी जीडी शारीरिक परीक्षण विवरण

एसएससी जीडी कांस्टेबल का फिजिकल दो भागों में होगा। इसमें लिखित परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाता है। एसएससी जीडी पीएसटी टेस्ट में ऊंचाई, वजन, छाती आदि मापी जाती है।

ऊंचाई की बात करें तो सामान्य और ओबीसी वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों की ऊंचाई 170 सेमी और इन श्रेणियों की महिला उम्मीदवारों की ऊंचाई 157 सेमी होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणियों को ऊंचाई में छूट दी गई है। वहीं, पुरुष उम्मीदवारों की छाती 80 सेमी और 5 सेमी फुली होनी चाहिए।SSC GD Physical Test 2024

एसएससी जीडी शारीरिक दौड़ का समय

पीएसटी टेस्ट पूरा होने के बाद उम्मीदवारों को तय समय सीमा के भीतर दौड़ पूरी करनी होगी। महिलाओं और पुरुषों के लिए यह अलग-अलग है। फिजिकल में भी पास होने वाले उम्मीदवारों को बाद में मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है।

  • SSC GD पुरुष के लिए दौड़ और समय – 5 किमी (24 मिनट)
  • SSC GD महिला के लिए दौड़ और समय – 1.6 किमी (8.5 मिनट)

SSC GD फिजिकल एडमिट कार्ड | SSC GD Physical Test 2024

आयोग ने 10 जुलाई को SSC GD रिजल्ट (SSC GD उत्तर कुंजी) के साथ फाइनल आंसर की और कट ऑफ मार्क्स (SSC GD कट ऑफ लिस्ट) जारी कर दिए हैं। इसके बाद आयोग जल्द ही फिजिकल के लिए एडमिट कार्ड जारी कर सकता है। जैसे ही उम्मीदवारों के फिजिकल एडमिट कार्ड SSC की वेबसाइट पर जारी होंगे, NBT एजुकेशन आपको इसकी जानकारी देगा।SSC GD Physical Test 2024