NEET UG Result 2024: NEET UG परीक्षा रिजल्ट कब जारी होगा? जल्दी देखें ऐसे @neet.nta.nic.in

NEET UG Result 2024: इस बार 24 लाख जादा स्टूडेंट्स ने NEET UG परीक्षा दी है. अब सभी स्टूडेंट्स NEET UG Answer-Key 2024 जारी होने का इंतजार में हैं. 12वीं पास जिन युवाओं ने मेडिकल एंट्रेंस EXAM दिया था, वह ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/neet पर NEET UG परीक्षा 2024 से जुदा अपडेट्स यहाँ से चेक कर सकते हैं इस आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़े.

NEET UG परीक्षा 05 मई, 2024 को कराई गई थी. तब से अब तक वह लगातार चर्चा में है. इस साल 24 लाख स्टूडेंट्स ने NEET UG Exam के लिए (Registration) रजिस्ट्रेशन कराया था. हम आपको बता दें कि NEET UG पेपर लीक का मामला सुर्खियों में आने के बाद से Students काफी परेशान हैं. ज्यादा तर सभी छात्र इस मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम को दोबारा आयोजित करवाने के पक्ष में हैं. NEET UG 2024 Answer-Key और Result पर लेटेस्ट जानकारी exams.nta.ac.in/neet पर जाकर सभी छात्र चेक कर सकते हैं.

भारत के किसी भी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन (ADMISSION) के लिए NEET UG EXAM पास करना जरूरी है. सिर्फ यही नहीं, विदेश से (MBBS) एमबीबीएस करने के लिए भी NEET UG क्वालिफाइंग मार्क्स (QUALIFYING -MARKS) करना अनिवार्य है. कई विदेशी (UNIVERSITY) यूनिवर्सिटी NEET UG क्वालिफाइंग मार्क्स (QUALIFYING -MARKS) के आधार पर ही STUDENTS को अपने यहां (ADMISSION) एडमिशन मिलता है. (NEET UG पेपर लीक) मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है (NEET UG Paper Leak). ऐसे में NEET UG EXAM रद्द की जाएगी या इसी को मान्यता दी जाएगी, जानिए यहां से

NEET UG Result 2024
NEET UG Result 2024

NEET UG 2024: नीट यूजी 2024 आंसर की कब जारी होगी?

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के शेड्यूल के मुताबिक, NEET UG 2024 RESULT 14 जून, 2024 को जारी किया जाएगा. पिछले कुछ सालों का ट्रेंड देखें तो NEET UG आंसर की RESULT जारी होने से दो हफ्ते पहले (RELEASE) रिलीज की जाती है (NEET UG Answer Key 2024) डेट. ऐसे में बताया जा रहा है कि NEET UG 2024 आंसर की जून के पहले (WEEK) हफ्ते में जारी की जा सकती है. NEET UG 2024 आंसर की से जुड़े अपडेट्स के लिए exams.nta.ac.in/neet पर चेक कर सकते हैं.

NEET UG Result 2024: क्या नीट यूजी एग्जाम दोबारा होगी?

NEET UG पेपर लीक होने से लाखों स्टूडेंट्स (Students) का भविष्य खतरे में है. काफी स्टूडेंट्स ने NEET UG परीक्षा रद्द करवाने की मांग कर रहे है. उनका मानना है कि NEET UG परीक्षा को बेहतर सिक्योरिटी ( Security)  के साथ फिर से परीक्षा आयोजित कि जाना चाहिए. (NTA) एनटीए ने फिलहाल इस पर कोई भी (Update) नहीं दिया है. वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने NEET UG Result 2024 पर स्टे लगाने को मना कर दिया है. इस मामले की सुनवाई अब जुलाई महीने में की जाएगी. इसका मतलब है कि (NEET UG 2024) रिजल्ट जून में जारी कर दिया जाएगा.

NEET UG रिजल्ट जांचने की सरल प्रक्रिया- (Process)

जब भी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा NEET UG परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा तो हम आपको नीचे Online रिजल्ट चेक करने का Link उपलब्ध करा देंगे, जिस पर आपको सबसे पहले क्लिक करना होगा। NEET UG Result 2024

जैसे ही आप Result Button पर क्लिक करेंगे आपसे एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि आदि जानकारी मांगी जाएगी जिसमें आपको सिक्योरिटी नंबर आदि भी दर्ज करना होगा। सभी जानकारी सही से दर्ज करने के बाद अंत में आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा जिसे आप प्रिंट या डाउनलोड कर सकते हैं।

NEET UG रिजल्ट देखें | NEET UG Result 2024 Date

NEET UG Exam का परिणाम अभी तक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जारी नहीं किया गया है। यह रिजल्ट विभाग द्वारा 14 जून को घोषित किया जाएगा। रिजल्ट जारी होते ही हम आपको तुरंत सूचित करेंगे, इसलिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें। ताकि आपको समय पर जानकारी मिल सके।

नीत यूजी परीक्षा देने वाले सभी छात्रों के लिए हम आपको बता दें कि छात्रों का अब इंतजार खत्म होने वाला है क्योंकि जल्द ही Neet UG Result 2024 का रिजल्ट ऑफिशल माध्यम से जारी किया जाएगा इसकी DATE मीडिया रिपोर्टर्स के मुताबिक14 जून बताई जा रही है Neet UG Result 2024 का रिजल्ट 14 जून 2024 को जारी किया जाएगा 24 लाख छात्र इसका इंतजार कर रहे हैं जैसे ही रिजल्ट जारी किया जाएगा हम आपको व्हाट्सएपया टेलीग्रामचैनल की सहायता से हम आपको सूचित करेंगे तब तक आप हमारा टेलीग्राम चैनल या व्हाट्सएप चैनल ज्वाइन कर ले NEET UG Result 2024

एनईईटी यूजी चयन प्रक्रिया- (Selection Process)

NEET UG परीक्षा के तहत सभी उम्मीदवारों का चयन रिक्त सीटों पर उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा, यानी 2024 में मेडिकल कोर्स के लिए जितनी सीटें खाली होंगी, उतने ही योग्य छात्रों का चयन किया जाएगा। NEET UG Result 2024

जो छात्र NEET UG परीक्षा में शामिल हुए हैं, उन्हें आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर खाली सीटों की जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए ताकि वे सुनिश्चित हो सकें कि 2024 में कितने छात्रों का चयन हो सकता है।

NEET UG परीक्षा परिणाम कैसे जांचें? | NEET UG Result 2024

  • NEET UG रिजल्ट चेक करने के लिए आपको Official वेबसाइट पर जाना होगा.
  • Official वेबसाइट के Home Page पर परिणाम जारी होते ही मुख्य Link सक्रिय हो जाएगा।
  • Home Page पर ही सक्रिय लिंक प्रदर्शित होगा, जिस पर क्लिक करना होगा।
  • एक बार जब आप Link पर क्लिक करेंगे तो आपको अगली ऑनलाइन विंडो पर ले जाया जाएगा।
  • इस विंडो में आपको रिजल्ट पाने के लिए अपनी जरूरी जानकारी(Detail) भरनी होगी.
  • आपके द्वारा भरी गई जानकारी सबमिट बटन की सहायता से सबमिट करनी होगी।
  • सबमिट करते रिजल्ट स्टेटस(Status) स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
  • इस आसान प्रक्रिया के दौरान सभी उम्मीदवार अपना रिजल्ट ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Comment