SarkariAlert.info

NEET UG Result 2024: जारी हो सकता है NEET UG का रिवाइज्ड रिजल्ट, मेरिट लिस्ट में होगा बड़ा बदलाब 

NEET UG Result 2024:  एनटीए आज नीट यूजी परीक्षा का संशोधित रिजल्ट जारी कर सकता है। अभ्यर्थी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट का संशोधित रिजल्ट neet.ntaonline.in और exam.nta.ac.in/NEET पर जाकर देख सकेंगे। अभ्यर्थी आवेदन संख्या और जन्मतिथि डालकर संशोधित स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। हालांकि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार को कहा था कि संशोधित रिजल्ट दो दिन में यानी गुरुवार तक Result जारी कर दिया जाएगा, लेकिन अभी तक Result जारी नहीं हुआ है।

NEET UG के नए Scorecard के आधार पर इसी सप्ताह से Counselling शुरू हो सकती है। NTA ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट के Notice के बाद फिजिक्स में पूछे गए प्रश्न नंबर 19 का सही जवाब देने पर 13 लाख छात्रों की रैंक बदल जाएगी। इसके चलते पूरी मेरिट लिस्ट बदल जाएगी। ऑल इंडिया रैंकिंग में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। 720 में से 720 अंक पाने वाले 61 छात्रों में से भी 44 छात्रों के अंक घटकर 715 रह जाएंगे। नीट यूजी में 100 फीसदी अंक पाने वाले छात्रों की संख्या भी घटकर सिर्फ 17 रह जाएगी।NEET UG Result 2024

NEET UG Result 2024

सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के बाद देश के शीर्ष Medical Collage एम्स में Admission की दौड़ से कई टॉपर बाहर हो सकते हैं। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार को कहा था कि NTA दो दिन में संशोधित Result घोषित कर देगा। ऐसे में आज रिजल्ट आने की पूरी संभावना है। न्यूक्लियर से जुड़े एक सवाल के सही जवाब को लेकर आईआईटी दिल्ली के विशेषज्ञों की रिपोर्ट ने फिजिक्स के 19 नवंबर के सवाल के विकल्प 4 को सही जवाब माना है और नीट-यूजी 2024 का रिजल्ट संशोधित कर New Stage से जारी करने का Notice दिया है।

नीट के जरिए कहां-कहां होगा दाखिला

NEET के जरिए ही देश के सभी Medical Collage में MBBS, BDS, BMS, BHMS, बीयूएमएस और अन्य विभिन्न स्नातक मेडिकल Corse में दाखिला होता है। इसके अलावा मिलिट्री नर्सिंग सर्विस (MNS) के अभ्यर्थी भी NEET UG परीक्षा के अंकों के माध्यम से सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा अस्पताल के B.Sc नर्सिंग कोर्स में प्रवेश ले सकेंगे।NEET UG Result 2024

NEET UG Result 2024
NEET UG Result 2024

कब शुरू होगी NEET काउंसलिंग

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने पहले जानकारी दी थी कि NEET UG काउंसलिंग 24 जुलाई से शुरू होने की संभावना है। हालांकि, काउंसलिंग संशोधित परिणामों की घोषणा के बाद ही शुरू हो सकती है, जो आज यानी 26 या 27 July से शुरू होने की उम्मीद है। NEET UG काउंसलिंग से संबंधित शेड्यूल और अन्य विवरण अंतिम Result घोषित होने के बाद जारी किए जाएंगे।NEET UG Result 2024

NEET UG संशोधित स्कोर कार्ड लिंक जारी

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने neet.ntaonline.in और exam.nta.ac.in/NEET पर मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET का संशोधित परिणाम देखने के लिए Link जारी कर दिया है। अभ्यर्थी आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे। लिंक अभी सक्रिय नहीं है। जल्द ही लिंक खुलने लगेगा।NEET UG Result 2024