NEET UG Latest News: नीट यूजी के शहरवार और केंद्रवार नतीजों में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। कुल अभ्यर्थियों में से 81 हजार से अधिक ने 600 से अधिक अंक हासिल किए हैं।
पेपर लीक मामले को लेकर देशभर में सवालों के घेरे में रही संस्था एनटीए एक बार फिर विवादों में आ गई है। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद शनिवार को एनटीए ने नीट यूजी और सीएसआईआर नेट यूजी का रिजल्ट जारी किया, लेकिन अब यह रिजल्ट भी चर्चा का विषय बन गया है। नीट यूजी के शहरवार और केंद्रवार नतीजों में कुछ चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं।NEET UG Latest News
81 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने 600 से अधिक अंक हासिल किए|NEET UG Latest News
नीट यूजी के शहरवार और केंद्रवार नतीजों में कुल अभ्यर्थियों में से 81,000 से अधिक अभ्यर्थियों (या 3.49 प्रतिशत) ने इस साल परीक्षा में 720 अंकों में से 600 या उससे अधिक अंक हासिल किए हैं। पिछले साल यह आंकड़ा कुल परीक्षार्थियों का 1.43 प्रतिशत था। पिछले साल 29,351 अभ्यर्थी ऐसे थे, जिन्हें 600 या उससे अधिक अंक मिले थे। 2022 में ऐसे 21,164 अभ्यर्थी थे।NEET UG Latest News
23.5 लाख अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी
बता दें कि शनिवार को एनटीए ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद करीब 23.5 लाख अभ्यर्थियों का रिजल्ट दोबारा जारी किया। पेपर लीक होने के कारण यह परीक्षा विवादों में रही। मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा तो वहां से कोर्ट ने दोबारा रिजल्ट जारी करने के निर्देश जारी किए।
यह डेटा भी चौंकाने वाला है
एनटीए के आंकड़ों से पता चलता है कि नीट यूजी के शहरवार और केंद्रवार रिजल्ट जारी होने के बाद कुल 4,750 केंद्रों में से 100 से अधिक केंद्रों पर उच्च स्कोरिंग उम्मीदवारों (720 अंकों में से 600 से अधिक अंक) की हिस्सेदारी राष्ट्रीय औसत से तीन गुना से अधिक थी।NEET UG Latest News
Nisha Gupta is working as a Editor & Writer with SarkariAlerts.info Having an experience of 6 years, she loves to write on anything and everything related to Sarkari Yojana, Government Jobs & Latest News. Currently, she is covering wide topics related to Education & Jobs.