NEET UG Cut Off 2024: नीट परीक्षा के बाद अब जब कट ऑफ जारी हो गई है तो कई छात्र इस परेशानी में हैं कि उन्हें देश के किसी सरकारी कॉलेज में एमबीबीएस करने का मौका मिलेगा या नहीं। दरअसल किसी भी सरकारी कॉलेज में एडमिशन तभी होता है जब छात्र अच्छा कट ऑफ स्कोर लेकर आते हैं। NEET UG Cut Off 2024
आज हम आपको नीट कट ऑफ के बारे में कुछ खास जानकारी देने जा रहे हैं। इस तरह जब आप यह आर्टिकल पढ़ेंगे तो आपको नीट कट ऑफ मार्क्स के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी। तो आप यह भी अंदाजा लगा पाएंगे कि मेडिकल की पढ़ाई के लिए आपका एडमिशन किस सरकारी कॉलेज में संभव है।
NEET UG Cut Off 2024 for MBBS Government College
नीट एग्जाम रिजल्टिंग एजेंसी द्वारा घोषित कर दिया गया हैजानकारी के लिएरिजल्ट के साथी NEET UG Cut Off लिस्ट भी जारी कर दी गई है और ऐसे में कुछ छात्रों काप्रदर्शन काफी उत्कर्ष रहा हैऔर कुछ का सामान्य भी है तो वह छात्र यह जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं कि
NEET Cut Off के आधार पर विद्यार्थियों का एडमिशन मिल पाएगा या नहीं तो आईए जानते हैं NEET UG Cut Off के अंकहरित करते हैं कि प्रतिष्ठ मेडिकल संस्थानों पढ़ाई करने का मौका दिया जाएगा नीत कटऑफ क्या है नेट कट ऑफके आधार पर ही मेडिकल कॉलेज में एडमिशन मिलता है
नीट 2024 कट ऑफ क्या है? | NEET UG Cut Off 2024
NEET UG Cut Off 2024 इस प्रकार से यह एक रैंक है जिसमें सभी विद्यार्थियों का जितना अच्छा मार्क्स होता है उतने ही अच्छे मेडिकल कॉलेज में एडमिशन मिलता है आपको मेडिकल प्रवेश के लिए नीतक्वालीफाई करना और साथी में काउंसलिंग कट ऑफ भी काफी ज्यादाजरूरी है हम आपको बताते चलते हैं किमेडिकल संस्थानों के द्वारा अपना खुद का एक कट ऑफ रिलीज किया जाता है
Minimum Marks होते हैं इस प्रकार से हर श्रेणी के अभ्यर्थियों को Minimum Counselling Marks अलग-अलग रखे जाते हैं जैसे की पिछले सालों का NEET UG Cut Off देखते हैं तो इस साल काफी अलग है की नीट के एग्जाम भारी मात्रा में छात्रों ने भाग लिया है लेकिन सीमित सीटों की वजह से इस बार कट में बढ़ोतरी की गई है
नीट कट ऑफ के प्रकार
NEET UG Cut Off 2024यहां सभी छात्रों के लिए यह जानना जरूरी है कि NEET CUT OFF दो तरह की होती है। जेसे की आपको बता दें कि पहली एंट्रेंस CUT Off और दूसरी क्वालिफिकेशन कट ऑफ होती है। दरअसल क्वालिफिकेशन कट ऑफ एक क्वालिफाइंग minimum स्कोर होता है और हर छात्र को पास होने के लिए इसकी जरूरत होती है।
वहीं अगर एंट्रेंस Cut Off की बात करें तो यह वह Minimum Rank होती है जिसके आधार पर छात्र को मेडिकल कॉलेज में एडमिशन मिलता है। इस तरह जब NEET UG Cut Off जारी होती है तो इसके बाद छात्रों के Marks कैलकुलेट किए जाते हैं। तो फिर जो छात्र Cut Off के बाद भी Passing Marks लाते हैं तो इसी आधार पर Merit List तैयार की जाती है। फिर इस मेरिट लिस्ट के तहत छात्रों को प्राइवेट या सरकारी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन मिलता है।
नीट कैटेगरी वाइज कट ऑफ | NEET UG Cut Off 2024
NEET परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए Category Wise Cut Off चेक करना जरूरी होता है। मिली जानकारी के लिए बता दें कि इस बार जनरल और जनरल-पीएच कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए NEET UG Cut Off 720 से 164 तय की गई है।
Category | NEET Cut Off 2024 |
---|---|
General | 720-164 |
General-PH | 163-146 |
SC/ST/OBC | 163-129 |
SC/OBC-PH | 145-129 |
ST-PH | 141-129 |
जबकि SC और ST उम्मीदवारों के लिए NEET Cut Off 163 से 129 रखी गई है। वहीं, जनरल-ईडब्ल्यू-पीएच छात्रों की यह सूची 163 से 146 अंकों तक गई है। इस तरह आप देख सकते हैं कि इस बार NEET Cut Off सूची पिछले साल यानी 2023 से अधिक हो गई है।
NEET UG Cut Off 2024 | नीट कट ऑफ के बाद प्रवेश
इस साल NEET परीक्षा राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा आयोजित की गई थी और इसके बाद इस परीक्षा के रिजल्ट भी जारी कर दिए गए हैं। जानकारी के लिए बता दें कि NEET UG Cut Off 2024 के आधार पर छात्रों को देश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश मिलता है। जानकारी के लिए बता दें कि 15% सीटें ऑल इंडिया कोटा के तहत रखी जाती हैं। NEET UG Cut Off 2024
इसी तरह 85% राज्य कोटे की सीटें होती हैं और इसके बाद छात्रों को निजी संस्थानों में भी मेडिकल की पढ़ाई करने का मौका मिलता है। यहां जानकारी के लिए बता दें कि AIIMS संस्थान और Jipmer कॉलेजों के अलावा छात्रों को NEET Cut Off 2024 के आधार पर Deemed और केंद्रीय विश्वविद्यालयों में भी प्रवेश मिलता है।
इस तरह आप समझ सकते हैं कि किसी छात्र के NEET Cut Off Marks जितने बेहतर होंगे, उतना ही मेडिकल कॉलेज में पढ़ने का उतना ही बेहतर मौका मिलेगा। इसलिए NEET रिजल्ट के बाद इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को NEET Cut Off Marks के आधार पर मेडिकल कॉलेज में एडमिशन मिलता है NEET UG Cut Off 2024.
Nisha Gupta is working as a Editor & Writer with SarkariAlerts.info Having an experience of 6 years, she loves to write on anything and everything related to Sarkari Yojana, Government Jobs & Latest News. Currently, she is covering wide topics related to Education & Jobs.