NEET Exam 2024 News: सुप्रीम कोर्ट द्वारा आज यूजी नीट परीक्षा के तीन याचिकाओं पर सुनवाई की गई है इस दौरान कोर्ट ने कहा है की काउंसलिंग (Counselling) को नहीं रोका जाएगा इसके लिए नोटिस जारी करके दो हफ्ते में जवाब मांगा है NEET Exam 2024 News
नीत रिजल्ट के बाद दाखिल की गई याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए कहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने ग्रेप्स मार्क्स (Grace Marks) पाने वाले 1568 छात्रों को फिर से परीक्षा देनी होगी हम काउंसलिंग पर रोक नहीं लगाएंगे इसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी कर दिया है और 2 हफ्ते में जवाब मांगा है अब अगली सुनवाई 8 जुलाई को होगी जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस संदीप मेहता की बेंच NEET UG के मामले में सुनवाई कर रही है NEET Exam 2024 News
NEET Exam 2024: News
NTA की तरफ से कहा गया है कि छात्रों का डर दूर करने के लिए यह निर्णय लिया गया है. NEET UG 2024 की परीक्षा में जिन उम्मीदवारों को ग्रेस मार्क्स मिले हैं, उन्हें फिर से परीक्षा देनी होगी. और इस परीक्षा का रिजल्ट 23 जून को जारी किया जाएगा. और फिर इसके बाद ही काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. NEET Exam 2024 News
याचिकाकर्ताओं ने काउंसलिंग (Counselling) पर भी रोक लगाने की मांग की है. संक्षेप में कहा जाए तो कोर्ट अभी तीन याचिकाओं पर विचार कर रहा है, जिसमें अनियमितताओं (Irregularities) और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा 1500 से अधिक उम्मीदवारों को “loss of time” के आधार पर परीक्षा में ग्रेस मार्किंग देने के संबंध में संदेह जताने के लिए NEET UG 2024 के रिजल्टों को चुनौती दी गई है.
नीट यूजी 2024 परिणाम विवाद | NEET UG 2024 Result Controversy
इनमें से एक याचिका फिजिक्स वाला (Physics WALA) के (CEO) सीईओ अलख पांडे ने दायर की थी. दायर की गई याचिका में दावा किया था कि NTA का ग्रेस मार्क्स (Grace Marks) देने का फैसला “मनमाना” था. कथित तौर पर पांडे ने लगभग 20,000 छात्रों से प्रतिनिधित्व एकत्र (Representation gathered) किया, जिसमें दिखाया गया कि कम से कम 1,500 छात्रों को लगभग 70-80 अंक ग्रेस मार्क्स (Grace Marks) के रूप में दिए गए थे.
NEET Exam 2024: News सुप्रीम कोर्ट में NEET UG परीक्षा पर दूसरी याचिका एसआईओ (SIO) के सदस्य अब्दुल्ला मोहम्मद फैज और डॉ. शेख रोशन मोहिद्दीन ने दायर की थी. दायर की गई इस याचिका में बताया गया है की NEET UG 2024 के रिजल्टों को वापस लेने और नए सिरे से परीक्षा (EXAM) आयोजित करने की मांग की गई है. याचिकाकर्ताओं ने ग्रेस मार्क्स देने में मनमानी का आरोप भी लगाया गया है. और बताया गया कि 720 में से 718 और 719 अंक (कई छात्रों द्वारा प्राप्त) “स्टैटिकली (statically) रूप से असंभव” थे.
#UPDATE | Government/NTA tells Supreme Court that a committee has been constituted to review the results of over 1,563 candidates who were awarded 'grace marks' to compensate for the loss of time suffered while appearing for NEET-UG. The Committee has taken a decision to cancel… https://t.co/FDqO6uJqfj
— ANI (@ANI) June 13, 2024
नीट घोटाला 2024 | NEET Scam 2024
इसके अलावा यह भी दावा भी किया गया कि NTA द्वारा ग्रेस मार्क्स देना कुछ छात्रों को “लॉस ऑफ टाइम” (Loss of Time) की भरपाई के बजाय “पिछले दरवाजे से प्रवेश” देने की एक दुर्भावनापूर्ण कवायद थी. याचिकाकर्ताओं ने इस तथ्य के बारे में भी संदेह जताया कि एक स्पेशल सेंटर से 67 छात्रों (Students) ने 720 अंकों में से 720 अंक प्राप्त कैसे किए हैं. NEET Exam 2024 News
NEET Exam 2024 News: दायर की गई दूसरी याचिका में याचिकाकर्ताओं (Petitioners) ने पेपर लीक के आरोपों की जांच पूरी होने तक नीट यूजी 2024 प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली काउंसलिंग ((Counselling)) पर रोक लगाने की भी मांग की है. उन्होंने परीक्षा के ऑपरेशन (operation) में कथित गड़बड़ियों की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) के गठन की मांग की थी.
NEET Exam 2024 News
NEET UG को लेकर तीसरी याचिका NEET उम्मीदवार जरीपिति कार्तिक ने दायर की थी. इसमें एग्जाम के दौरान कथित रूप से लॉस ऑफ टाइम (Loss of Time) के लिए मुआवजे के रूप में ग्रेस मार्क्स (Grace Marks) दिए जाने को चुनौती दी गई थी. NEET Exam 2024 News
Nisha Gupta is working as a Editor & Writer with SarkariAlerts.info Having an experience of 6 years, she loves to write on anything and everything related to Sarkari Yojana, Government Jobs & Latest News. Currently, she is covering wide topics related to Education & Jobs.