NEET UG Counselling 2024: NTA ने बताया- कब होगी NEET UG काउंसलिंग? सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा- देखे यहाँ से पूरी अपडेट

NEET UG Counselling 2024: मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने NTA को सभी छात्रों के अंक अपनी वेबसाइट पर जारी करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही एनटीए ने कोर्ट को जानकारी दी है कि 24 जुलाई से काउंसलिंग शुरू हो जाएगी। नीट पेपर लीक मामले पर अब अंतिम फैसला सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ समेत तीन जजों की बेंच सोमवार 22 जुलाई को सुनाएगी। इस बीच सुप्रीम कोर्ट में बहस के दौरान भारत सरकार के वकील यानी सॉलिसिटर जनरल ने नीट काउंसलिंग की तारीख भी बताई। शीर्ष अदालत ने गुरुवार को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को आदेश दिया कि वह

नीट देने वाले सभी छात्रों के अंक शनिवार दोपहर 12 बजे तक केंद्रवार और शहरवार Online जारी करे। कोर्ट ने कहा कि इस प्रक्रिया में छात्रों की पहचान उजागर नहीं होनी चाहिए। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने माना कि हजारीबाग और पटना में पेपर लीक हुआ था। अब इस मामले की सुनवाई सोमवार को होगी।NEET UG Counselling 2024

NEET UG Counselling 2024

इससे पहले, NEET UG काउंसलिंग 2024 प्रक्रिया के बारे में बताते हुए केंद्र ने कहा था कि छात्रों को पहले और दूसरे राउंड में उनके द्वारा चुनी गई प्राथमिकताओं के Answer Sheet बदलने की अनुमति होगी। ऐसे में अगर तीसरे राउंड से पहले सीटें रद्द भी हो जाती हैं, तो इसका समग्र Counselling और Sheet आवंटन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। NEET Counselling का तीसरा राउंड सितंबर के दूसरे सप्ताह में शुरू होने की उम्मीद है।NEET UG Counselling 2024

सुनवाई के बाद याचिकाकर्ता के वकील नरेंद्र हुड्डा ने कहा, “हमने सुप्रीम कोर्ट में वे सारी बातें उठाईं, जो संकेत देती हैं कि पेपर लीक हुआ है। पेपर सिर्फ हजारीबाग और पटना में ही नहीं, बल्कि अन्य जगहों पर भी लीक हुआ है।” कोर्ट ने सोमवार को अगली सुनवाई की तारीख तय की है और बिहार पुलिस और भारत सरकार को निर्देश दिया है कि वे बिहार पुलिस की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट रिकॉर्ड पर लाएं। साथ ही, एनटीए को निर्देश दिया है कि वह सभी नीट अभ्यर्थियों का रिजल्ट अपनी वेबसाइट पर घोषित करे।NEET UG Counselling 2024

इससे पहले, केंद्र और एनटीए ने शीर्ष अदालत के 8 जुलाई के आदेश का अनुपालन करते हुए अपने हलफनामे दाखिल किए हैं। पीठ ने पाया कि कुछ याचिकाकर्ताओं के वकीलों को अभी तक ये हलफनामे नहीं मिले हैं।NEET UG Counselling 2024