SarkariAlert.info

NEET Cut Off 2024 for MBBS Collage: अब इतने अंकों पर मिलेगा सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन, यहां देखें कैटेगरी वाइज NEET कट ऑफ

NEET Cut Off 2024 for MBBS Collage: NEET Exam 2024 में शामिल होने वाले सभी कैटेगरी(Category) के उम्मीदवारों(Candidate) को बता दें कि नीट परीक्षा के नतीजे(Result) जारी कर दिए गए हैं और नीट कट ऑफ 2024 की जानकारी भी जारी कर दी गई है, इस लेख को पढ़कर आप जान सकते हैं कि इस साल किस कैटेगरी के लिए क्या कटऑफ तय की गई है। नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट, नीट कट ऑफ 2024 के नतीजे जारी होने के बाद उम्मीदवार बड़ी दुविधा में हैं कि कटऑफ के बाद उन्हें एमबीबीएस कॉलेज में सीट मिल पाएगी या नहीं।NEET Cut Off 2024 for MBBS Collage

तो यहां हम उम्मीदवारों(Candidate) के मन में उठ रहे सभी सवालों(Question) का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे(Information) और बताएंगे कि इस बार SC, ST, Genral और OBC के कितने उम्मीदवार नीट परीक्षा में पास हुए हैं और किस कैटेगरी का नीट कट ऑफ क्या है। पूरी जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक पढ़ें। NEET Cut Off 2024 for MBBS Collage

नीट यूजी कट ऑफ 2024 | NEET Cut Off 2024 for MBBS Collage

NEET Cut Off 2024 for MBBS Collage: जारी मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए होने वाली नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। इस साल जारी हुए रिजल्ट के अनुसार 67 उम्मीदवारों ने 720 में से 720 अंक हासिल किए हैं और इस बार NEET का कुल पासिंग रिजल्ट 56.4% रहा है।

ऐसे में छात्र(Student) जानना चाहते हैं कि NEET UG कट ऑफ 2024 क्या है क्योंकि इसी कट ऑफ(Cut Off) के आधार पर उम्मीदवारों(Students) को मेडिकल कॉलेज(Medical Collage) में एडमिशन(Admission) दिया जाता है। लेकिन कट ऑफ रिजल्ट के बारे में जानने से पहले यह जानना जरूरी है कि कट ऑफ क्या है और इसकी जरूरत क्यों है, तो चलिए आपको इसके बारे में कुछ जानकारी देते हैं।

NEET Cut Off 2024 for MBBS Collage
NEET Cut Off 2024 for MBBS Collage

NEET Cut Off 2024 for MBBS Collage | NEET कट ऑफ क्या है?

NEET कट ऑफ आखिरी रैंक(Cut Off) है जिसके आधार पर उम्मीदवार को मेडिकल कॉलेजों(Medical Collage) में एडमिशन(Admission) दिया जाता है। इसी कट ऑफ के आधार पर उम्मीदवार(Student) मेडिकल प्रवेश परीक्षा(Medical Collage) के लिए क्वालिफाई होते हैं। NEET क्वालिफाइंग कटऑफ काफी मायने रखता है क्योंकि जिन संस्थानों में मेडिकल छात्रों को दाखिला मिलता है वे अपना खुद का कट ऑफ जारी करते हैं, यह वह न्यूनतम अंक होता है जिससे कोई भी छात्र मेडिकल कॉलेज में एडमिशन ले सकता है।

आपको बता दें कि अलग-अलग कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ रैंक भी अलग-अलग होती है। पिछले सालों के मुकाबले इस साल NEET कट ऑफ 2024 में बढ़ोतरी की गई है, इसका कारण यह है कि इस बार टॉपर्स की लिस्ट काफी लंबी है और ऐसे में सीमित सीटों के चलते छात्रों को एडमिशन देने के लिए ये संख्या बढ़ाई गई है। NEET Cut Off 2024 for MBBS Collage

NEET कट ऑफ की गणना

NEET कट ऑफ इन हिंदी में हम आपको बताना चाहेंगे कि यह कट ऑफ दो तरह की होती है- एंट्रेंस कटऑफ और क्वालिफिकेशन कटऑफ। NEET क्वालिफाइंग स्कोर वह न्यूनतम अंक होता है जिसकी उम्मीदवार को परीक्षा पास करने के लिए जरूरत होती है, वहीं एंट्रेंस कट ऑफ की बात करें तो यह वह न्यूनतम रैंक होती है जिस पर उम्मीदवार को मेडिकल कॉलेज में एडमिशन मिलता है। कट ऑफ के बाद छात्र के अंकों की गणना की जाती है और कट ऑफ के बाद भी पासिंग मार्क्स पाने वाले छात्रों को मेरिट लिस्ट के आधार पर सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में राज्यवार मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन दिया जाता है।

NEET कट ऑफ 2024 कैटेगरी वाइज | NEET Cut Off 2024 for MBBS Collage

जिन अभ्यर्थियों ने NEET परीक्षा पास कर ली है, उन्हें हम बताना चाहेंगे कि इस साल कैटेगरी वाइज कट ऑफ इस प्रकार तय की गई है –

श्रेणी Neet Cutoff
जनरल और Genral-पीएच 720-164
OBC 163-129
SC और ST 163-129
Genral-ईडबल्यू-पीएच 163-146

इस टेबल में दिए गए कट ऑफ मार्क्स के आधार पर अभ्यर्थियों को मेडिकल कॉलेज में आरक्षित सीटों पर एडमिशन दिया जाएगा।

NEET कट ऑफ 2023 बनाम 2024

हर साल मेडिकल प्रवेश परीक्षा में अलग-अलग कट ऑफ मार्क्स तय किए जाते हैं। पिछले साल के मुकाबले इस साल NEET कट ऑफ में बढ़ोतरी की गई है, विस्तृत जानकारी के लिए नीचे दी गई टेबल पर एक नजर डालें – NEET Cut Off 2024 for MBBS Collage

श्रेणी Neet Cutoff 2023 Neet Cutoff 2024
जनरल और जनरल-पीएच 720-137 720-164
ओबीसी 136-107 163-129
एससी और एसटी 136-107 163-129
जनरल-ईडबल्यू-पीएच 136-121 163-146


NEET कट ऑफ 2024: कितने अभ्यर्थी सफल हुए

इस साल NEET UG के नतीजे (Result) जारी कर दिए गए हैं, जिसके आधार पर कुल 13 लाख 16 हजार 268 अभ्यर्थी(Student) परीक्षा(Exam) में सफल हुए हैं। इसमें 11 लाख 65 हजार 904 अभ्यर्थी यूआर ईडब्ल्यूएस श्रेणी से हैं, जबकि 769 अभ्यर्थी ओबीसी श्रेणी से, 34 हजार 324 अभ्यर्थी एससी श्रेणी से, 14 हजार 478 अभ्यर्थी एसटी श्रेणी से, 455 अभ्यर्थी यूआर/ईडब्ल्यूएस एवं पीएच श्रेणी से, 55 अभ्यर्थी एससी एवं पीएच श्रेणी से तथा 11 अभ्यर्थी एसटी एवं पीएच श्रेणी से हैं।

नीट परीक्षा 2024 का आयोजन

इस वर्ष एनटीए द्वारा नीट 2024 का आयोजन 5 मई को किया गया था, परीक्षा परिणाम जारी होने के पश्चात छात्रों को कट ऑफ अंकों के आधार पर मेडिकल कॉलेज में प्रवेश(Admission) दिया जाना है। आपको बता दें कि इस बार 1 Lakh से अधिक MBBS, 52,720 आयुष, 27,868 , BDS, 603 BDSC और AH सीटों के साथ-साथ 15 AIIMS और 2 Jipmer संस्थानों और 1205 AIIMS MBBS और 200 JIPMER MBBS सीटों पर छात्रों(Student) को प्रवेश दिया जाएगा। NEET Cut Off 2024 for MBBS Collage

नीट कटऑफ 2024: कहां मिलेगा प्रवेश?

इस साल NEET कट ऑफ में बढ़ोतरी होने के कारण छात्रों के मन में यह सवाल आ रहा है कि इस बार छात्रों को सीटें कैसे उपलब्ध कराई जाएंगी, तो आपको बता दें कि इस बार NEET कटऑफ 2024 इस तरह से इस्तेमाल होने जा रही है – NEET Cut Off 2024 for MBBS Collage

  • 15% सीटें अखिल भारतीय कोटा (AIQ)
  • 85% राज्य कोटा सीटें
  • ESIC और AFMSनिजी संस्थान
  • JIPMER कॉलेज
  • AIIMS संस्थान
  • डीम्ड और केंद्रीय विश्वविद्यालय आदि।

हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि छात्रों को कॉलेज में प्रवेश देने के लिए मेरिट सूची तैयार की जाएगी। NEET काउंसलिंग 2024 मेडिका द्वारा आयोजित की जाएगी| NEET Cut Off 2024 for MBBS Collage.